Tuesday, July 10, 2018

जानते हैं फिल्मों में दिखाई जाती हैं कितने तरह की KISS ?

'जुम्मा चुम्मा' हो या 'लबों का कारोबार' बॉलीवुड फिल्मों में रोमांस और किस की खास जुगलबंदी रही है. लेकिन फिल्मों में रोमांटिक सीन शुरुआत से बोल्ड नहीं रहे. पहले फिल्मों में अक्सर रोमांटिक सीन में आसमान या खिड़की दिखाकर कहानी को आगे बढ़ा दिया जाता था. 60 से 70 के दशक में जब पर्दे पर किस करना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी तो स्क्रीन पर दो फूलों को दिखाकर किस सीन समझाया जाता था. ऐसे ही जब हमने पुरानी फिल्मों के सीन खंगाले तो अलग-अलग तरह की किस देखने को मिली. अब आप भी देखिए ये वीडियो और जानिए फिल्मों में दिखाई गई किस-किस तरह की किस.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2KHuabI

0 comments: